प्रदेश पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ साइंसेज बनी के बच्चों ने आज स्कूल के आस पास अलग -2 गावों में जाकर नुक्कड़ सभाये कर पर्यावरण दिवस मनाया व् रैली निकाली ” पट्ट पतवार कूड़ा नहीं जलाना है , इसे दबा कर कम्पोस्ट खाद वनाना है ” पेड़ एक कटेतो इसके बदले 5 लगाना है , घर गाँव आँगन को सुन्दर बनाना है ‘ सड़कों के किनारे का अतिक्रमण हटवाना है इसमें भी फूल पोधे उगाना है ,प्लास्टिक केहो कोई भी वस्तु बेकार कृपया हमें देना , वदले में हमसे बड़ा उपहार लेना जैसे नारे लगा लोगो को जागरूक किया व् अपने स्कूल के आस पास 500 मीटर सड़कको साफ़ किया , इस मौके पर पुलिस प्रशासन को सड़को के किनारे हो रहे अतिक्रमण के वारे ज्ञापन भी दिया |